बुधवार, 13 मई 2020

कुछ ख़ास लम्हें! (कविता -संग्रह -"फड़फड़ाती उड़ान !"/कवियत्री -रेखा रुद्राक्षी !),


C:\Users\User.pc\Downloads\rekha sharma poetry3\14..jpg

कुछ ख़ास लम्हें!

अक्सर तेरे चेहरें पर, खुशी देखी हैं हमने!
पर उन्हीं आंखों में, नमी देखी हैं हमने!
जब भी बैठे तेरे करीब, हम रुबरु होके,
तेरी मुस्कुराहट में भी,
कुछ कमी देखी हैं हमने!
तुमने बेशक मुझे अपना राजदार न बनाया!
पर तेरी निगाहों से, तेरी हर अधूरी कहानी
पड़ी है हमने!
तुम चले गए मुझे तन्हा करके ,
इस जिंदगी में!
पर आज भी तेरी वफ़ा के चर्चे सुने हैं हमने!
मुझे ,तुझसे और वक्त से,
कोई शिकायत नहीं!
कुछ पल ही सही ,पर उम्र-भर खुश रहूँ मैं!
ऐसे खास लम्हें दिए हैं तुमने!
ऐसे खास पल दिए हैं तुमने!!

- रेखा रुद्राक्षी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुदरत का कहर!(कविता -संग्रह -"सुलगती ख्वाइशें !"/कवियत्री -रेखा रुद्राक्षी !),

कुदरत का कहर! दुनिया की हालत गंभीर बड़ी है , मुसीबत में हर किसी की जान पड़ी है। कस रहे शिकंजा राजनीति वाले , और...