सोमवार, 18 मई 2020

दोस्ती का सिलसिला!(कविता -संग्रह -"फड़फड़ाती उड़ान !"/कवियत्री -रेखा रुद्राक्षी !),

C:\Users\User.pc\Downloads\photos (1)\dosti ka silsila.jpg

दोस्ती का सिलसिला!

हो जाये हैरान भी, ये ज़िन्दगी हमें देखकर!
हर दर्द का कुछ इस तरह मजा लिया जायें!
बेशक आ जाये, तूफ़ान उजाड़नें घर मेरा!
पर वही रहकर, 
क्यों न अपने आशियाने को बचालिया जाए!
बेशक तेज़ आंधियाँ, लड़खड़ा दें हमारे कदम!
फिर भी क्यों न,उन आंधियों की थपेड़ों को,
एक बार तो झेला जाये?
एहसास तब ही जीवन- संघर्ष का होगा!
जब हौसला हर तूफ़ान से, लड़ने का किया जाए!
तो चलो, चले समंदर की तेज़ लहरों से टकराने!
ज़िन्दगी को पत्थर बना कर,
हर मुश्किल का सामना ,
कुछ इस तरह किया जाए!

- रेखा रुद्राक्षी।




कुदरत का कहर!(कविता -संग्रह -"सुलगती ख्वाइशें !"/कवियत्री -रेखा रुद्राक्षी !),

कुदरत का कहर! दुनिया की हालत गंभीर बड़ी है , मुसीबत में हर किसी की जान पड़ी है। कस रहे शिकंजा राजनीति वाले , और...