सोमवार, 18 मई 2020

समाज, प्यार,वफा और डर!(कविता -संग्रह -"फड़फड़ाती उड़ान !"/कवियत्री -रेखा रुद्राक्षी !),

C:\Users\User.pc\Downloads\poetrypart2\7.samaj.jpeg

समाज, प्यार,वफा और डर!

हर शख्स प्यार और वफा का तलबगार है!
हर कोई चाहता, मोहब्बत बेशुमार है!
दुनिया की साजिशों से जो जलता रहा,
वो रिश्ता दो दिलों का समाज को खलता 
रहा!
कभी इस ज़मानें ने, 
दो दिलों को मिलने न दिया!
कभी जाति, धर्म ,तो कभी समाज के नाम पे,
चाहत का फूल खिलने न दिया!
मिलकर उन्होंने अपने दम पर, कभी
जो आशियाना बनाया!
उसमें प्यार का दीपक, कभी दुनिया ने 
जलने न दिया!
वैसे तो इस ज़माने में, बेवफाओं का 
ज़ल--ज़ला है!
पर वफादारों को भी ,कभी दुनिया
ने मिलने  न दिया!
सच है, जहां बस्ती है मोहब्बत की बगीया,
उस बाग को कभी इस दोगले समाज ने
फलने न दिया!
चाहता है हर शख्स, 
सच्चा हमसफ़र!
पर समाज की अंधी परम्पराओं ने,
दो कदम भी ,
प्यार के परिंदों को चलने न दिया! 

 - रेखा रुद्राक्षी।








कुदरत का कहर!(कविता -संग्रह -"सुलगती ख्वाइशें !"/कवियत्री -रेखा रुद्राक्षी !),

कुदरत का कहर! दुनिया की हालत गंभीर बड़ी है , मुसीबत में हर किसी की जान पड़ी है। कस रहे शिकंजा राजनीति वाले , और...